(घाटशिला) पतंजलि योग समिति घाटशिला शाखा का वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन

  • 12-Jan-25 12:00 AM

-भारत स्वाभिमान न्यास जिला अध्य्क्ष अजय झा समेत अन्य हुए शामिलघाटशिला 12 जनवरी (आरएनएस)। भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति घाटशिला शाखा के द्वारा रविवार के दिन सूर्य मंदीर स्थित स्वर्णरेखा घाट में वार्षिक वनभोज का आयोजन किया गया, इस अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय झा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे, उन्होंने लोगों को जानकारी दी की इस वर्ष गुरुदेव स्वामी रामदेव महाराज के निर्देश पर देश के सभी प्रखण्ड में 2 सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जायेगा तथा एक योग शिक्षक प्रशिक्षण की जायेगी, कार्यक्रम को जिला अध्य्क्ष कृष्ण कुमार ने भी संबोधित किया, उन्होंने योग के लाभ विषय पर चर्चा किया, इस अवसर पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार, शालिग्राम शर्मा, समेत अनेक लोग अपने विचार रखे, कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य नमस्कार से किया गया, इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदीर की प्राचार्य लखन लाल करमाली, आरएसएस के जिला प्रचारक कौशलेंद्र, समाजसेवी निर्मल बंसल,पतंजलि मेगा स्टोर के आशीष अग्रवाल, शिशिर अधिकारी, राजा कर्मकार, बंटी सिंह, गोपाल अग्रवाल, सुब्रत महापात्र, भोला नाथ भकत, दैनिक भास्कर के घाटशिला प्रभारी राजेश सिंह, प्रताप अधिकारी समेत अन्य उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment