(चंडीगढ़)आवारा कुत्तों का आतंक, गाय के बछड़े को नोच-नोचकर खाया
- 18-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
बटाला (पंजाब) 18 जनवरी (आरएनएस)। कादिया शहर की गलियों और चौकों में घूम रहे आवारा कुत्ते आए दिन बुजुर्गों, बच्चों और बेसहारा जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं, जिसका ताजा उदाहरण बुधवार सुबह देखने को मिला जब कादी से रामपुर रोड पर बाहर एक गाय के बछड़े को कॉलोनी के आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर खा लिया।इस संबंध में इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स डिफेंडर पंजाब के मीडिया प्रभारी गुरप्रीत सिंह कादियां ने बताया कि आवारा कुत्तों के झुंड ने बछड़े को नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उस गाय के बछड़े की मौत हो गई। जिसे कुत्तों ने नोच-नोच कर खा लिया। उन्होंने बताया कि कादी शहर में पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहा है।उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर और संबंधित विभाग के अधिकारियों से शहर के आसपास के इलाकों में घूमने वाले आवारा कुत्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ताकि आने वाले दिनों में ऐसे आवारा पशु या बछड़े इन आवारा कुत्तों का शिकार न बने।
Related Articles
Comments
- No Comments...