(चंडीगढ़)चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर मचा बवाल, हाईकोर्ट पहुंचा मामला
- 18-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
चंडीगढ़ (पंजाब) 18 जनवरी (आरएनएस)। चंडीगढ़ में आज मेयर चुनाव को लेकर बवाल मच गया है। दरअसल आज चंडीगढ़ में मेयर के चुनाव होने थे, लेकिन ऐन वक्त पर चुनाव अधिकारी के बीमार होने का हवाला देते हुए उक्त चुनाव को टाल दिया गया, जिसके बाद आम आदमी पार्टी व कांग्रेस ने चुनाव टाल दिए जाने को लेकर भाजपा पर तीखे हमले बोले हैं तथा हाईकोर्ट में इस संबंधी याचिका दायर कर दी है। वहीं कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए मंगलवार का दिन तय किया है तथा अब मंगलवार को ही अब इस मामले में सुनवाई होगी तथा पता चल पाएगा कि आखिर कोर्ट का उक्त मामले में क्या फैसला देता है। वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि विरोधी पार्टियों के पास कोई एजैंडा नहीं है। आम आदमी पार्टी व कांग्रेस कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर रही हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि बहुत से नेता कांग्रेस पार्टी की नीतियों से दुखी होकर भाजपा में शामिल हुए हैं तथा पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया गया है।वहीं मेयर चुनाव टाल दिए जाने पर चंडीगढ़ पहुंचे राघव चड्ढा ने भी भाजपा पर तीखा हमला बोला है तथा कहा है कि अपनी हार को सामने देख भाजपा चुनाव को रद्द करना चाहती है। राघव चड्ढा ने कहा कि अभी तो यह पहला मुकाबला है और भाजपा घबरा गई है। इस चुनाव में साफ बहुमत इंडिया गठबंधन के पास है। उन्होंने कहा कि कुल 36 मतदान होने हैं, जिसमें से 20 से अधिक वोट इंडिया गठबंधन के पास है, जबकि 14-15 वोट भाजपा के पास हैं, इससे साफ होता है कि इंडिया गठबंधन ये चुनाव जीतने जा रहा है, जिसे देखकर भाजपा बौखला गई है तथा गैर कानूनी हथकंडे अपना रही है। सबसे पहले चुनाव अधिकारी को बीमार कर दिया, इससे साफ होता है कि पूरी की पूरी भाजपा इंडिया गठबंधन को देख घबरा गई है।उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसा करके यह संदेश देना चाहती है कि जब भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने की स्थिति में होगी तो ही चुनाव होंगे अन्यथा चुनाव रद्द कर दिए जाएंगे। भाजपा चुनाव रद्द कर इस देश को नार्थ कोरिया बनाना चाहती है। राघव ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन एकजुट होकर ऐसा ही लड़ता रहा तो वह दिन दूर नहीं भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनावों से भी भागना पड़ेगा। राघव चड्ढा ने कहा कि आज के चुनाव को रद्द किए जाने को लेकर वे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और हर संभव प्रयास करेंगे कि मेयर का चुनाव हो। राघव ने कहा कि अभी तो यह एक छोटा सा चुनाव है, जिसमें इंडिया गठबंधन ने भाजपा की नींद उड़ा दी है, तो लोकसभा चुनावों में भाजपा का क्या हाल होगा, यह आप खुद ही अनुमान लगा सकते हैं। राघव चड्ढा ने कहा कि अगर एक चुनाव अधिकारी बीमार होता है तो दूसरे अधिकारी की नियुक्ति हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया और आज होने वाले मेयर चुनाव को टाल दिया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...