(चंडीगढ़)दीपेंद्र हुड्डा बोले- चुनाव में होने वाली हार से पहले ही भाजपा ने हार मानी

  • 14-Mar-24 12:00 AM

बेरी, झज्जर (हरियाणा) 14 मार्च (आरएनएस)। राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज से लेकर मतदान होने तक सभी कार्यकर्ताओं को जोश के साथ होश और अनुशासन बनाए रखना है। उन्होंने बूथ कमेटी के सदस्यों की जिम्मेदारी लगाई कि इस बार पोलिंग प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करना है। हरियाणा में बदलाव तय है और इस चुनाव में जीत कांग्रेस सरकार लेकर आएगी।वह शिव चौक पर स्थित माता भीमेश्वरी देवी धर्मशाला में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पिछले एक-दो दिनों में हुए राजनीतिक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव में होने वाली हार से पहले ही भाजपा ने हार मान ली है।इस सरकार ने खुद कबूल कर लिया कि 10 साल में लोगों में इतनी नाराजगी हो गई है कि मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री दोनों को बदलना पड़ा। इस दौरान विधायक डॉ. रघुबीर कादियान मौजूद रहे।दीपेंद्र हुड्डा ने यह भी कहा कि उन्होंने 3 महीने पहले ही सिरसा की रैली में कह दिया था कि बीजेपी-जेजेपी में समझौता तोडऩे का समझौता हो गया है। चुनाव में ये दोनों फिर से वेश बदलकर आएंगे। कल भी विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर सरकार के खिलाफ वोट देने के लिए न तो जेजेपी आई, न इनेलो आई।जेजेपी ने तो नए तरह का व्हिप जारी किया कि विधानसभा में जाओ ही मत। भाजपा सरकार के खिलाफ मत डालने की बजाय गैर-हाजिर रहने का फैसला बीजेपी-जेजेपी की मिलीभगत का जीता जागता सुबूत है। जब गठबंधन टूटा तो जेजेपी को 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन याद आ गई, लेकिन साढ़े 4 साल तक इसकी याद नहीं आई।जेजेपी नेता अगर सचमुच 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन देना चाहते तो 2019 में भूपेंद्र हुड्डा के साथ मिलकर सरकार बनाने का प्रस्ताव स्वीकार करते। अगर उस समय कांग्रेस को समर्थन देते तो आज 5100 बुढ़ापा पेंशन नहीं बल्कि बुढ़ापा पेंशन 6000 रुपये होती।हुड्डा ने कहा कि आखिर क्या वजह है कि बीजेपी रोहतक की सीट जेजेपी को देना चाहती है और जेजेपी लेना नहीं चाहती। पूरा देश आज रोहतक लोकसभा की तरफ टकटकी लगाकर देख रहा है, सबके निशाने पर यही लोकसभा सीट है। क्योंकि रोहतक का नतीजा एक सांसद चुनने का नहीं बल्कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने वाला साबित होगा। प्रदेश को बदलाव और आगे लेकर जाने की जरूरत है। इस मौके मॉ. श्रीओम अहलावत, रवि कादयान, बिट्टू पहलवान, अनिल धौड़, कुलदीप, जसबीर, बिजेंद्र अहलावत, संजय कादयान मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment