क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
चम्पावत 8 अक्टूबर (आरएनएस)। बनबसा में 112 ग्राम स्मैक के संग एक तस्कर दबोचा है। आरोपी और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। बरामद स्मैक की अंतराष्ट्रीय कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि बुधवार को एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट और बनबसा थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में टीम धनुष पुल चौकी बनबसा के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान रवि उर्फ गन्ठा निवासी ग्राम बिरियातार, थाना जलालाबाद, जिला शाहजांपुर, हाल निवासी वार्ड नंबर पांच बनबसा के पास से 112 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सौरभ उर्फ खुक्का निवासी वार्ड पांच बनबसा के मंगाने पर बिजली कॉलोनी नानकमत्ता निवासी लखविंदर सिंह उर्फ लक्की से स्मैक लाया था। बताया कि खुक्का बनबसा, टनकपुर और नेपाल में स्मैक बेचता है। पुलिस ने आरोपी गन्ठा, खुक्का और लक्की के खिलाफ बनबसा थाने में एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज किया है। टीम में हेड कांस्टेबल मतलूब खान, संजय सिंह, नासिर हुसैन, उमेश राज, जगदीश कन्याल और सूरज कुमार शामिल रहे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies