(चंपावत)मंदिर में चोरी करने के बाद चोर की लगी आंख...

  • 22-Oct-25 12:00 AM

चम्पावत 22 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रसिद्ध ऋषेश्वर महादेव मंदिर में घुसकर चोरी करने के बाद चोर भैरव मंदिर के अंदर सो गया। अगली सुबह पूजा करने पहुंचे पुजारी ने मंदिर में संदिग्ध को सोया देख पुलिस को बुलाकर उसे सुपुर्द कर दिया। उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। मंगलवार की सुबह पुजारी लक्ष्मण मंदिर में पूजा करने आए थे। इस दौरान भैरव मंदिर के अंदर उनको किसी व्यक्ति के होने का आहट सुनाई दी। वे वहां पहुंचे तो मंदिर के भीतर महंत के कपड़े पहने एक व्यक्ति सोया था। लक्ष्मण ने बताया कि उन्होंने मंदिर के दरवाजे पर कुंडा लगा दिया था और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला और आरोपी को हिरासत में ले लिया। थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम हयात सिंह निवासी बाराकोट बताया। पुजारी के अनुसार व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर है। बताया कि चोर ने मंदिर के ताले तोड़कर दान पात्र, नाग की मूर्ति, साउंड सिस्टम, कृष्ण भगवान के कपड़े, हनुमान भगवान के श्रृंगार का सामान, चिमटे, नंदी में रखा डमरु आदि सामान बोरों में भरा था। चोरी के बाद उसे भैरव धूनी के पास ही नींद आ गई थी। सीओ शिवराज राणा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके परिजनों को सूचित कर दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment