(चंपावत)मिट्टी के दीयों की मांग.. कुम्हारों को मिलने लगा मेहनत का मोल
- 19-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
चंपावत,19 अक्टूबर (आरएनएस)। दीपावली पर्व में इलेक्ट्रानिक दीप मालिकाओं के साथ मिट्टी के दीयों की भी मांग तेजी से बढ़ रही है। पिछले चार साल से दीयों की खरीदारी बढऩे से कुम्हारों का काम भी बढ़ चला है। मेहनत का मोल मिलने से उनके घर की दीवापली भी रोशन हो रही है। चंपावत व लोहाघाट बाजार में मिट्टी के दीयों की अच्छी खासी मांग को देखते हुए स्थानीय दुकानदार मैदानी इलाकों से मिट्टी के दीये मंगाकर बिक्री कर रहे हैं। वहीं टनकपुर व पीलीभीत से मिट्टी के दीये तैयार करने वाले कुम्हार भी खुद यहां आकर अपनी दुकानें लगा रहे हैं।लोहाघाट के व्यापारी दिनेश चंद्र ने बताया कि उन्होंने दो दिन में 500 दिए बेच दिए है। लोग इलेक्ट्रानिक दीप मालिकाओं के साथ मिट्टी के दीये जरूर खरीद रहे हैं। रमेश चंद्र व मनोज कुमार ने बताया कि पिछले चार वर्षों से मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ी है, जिसे देखते हुए वे अब दीपावली में बेचने के लिए कम से कम एक हजार दीये मंगा रहे हैं, जो आसानी से बिक जाते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...