(चंपावत)सीओ ने लोहाघाट थाने और फॉयर स्टेशन का निरीक्षण किया

  • 08-Oct-25 12:00 AM

चम्पावत 8 अक्टूबर (आरएनएस)। सीओ शिवराज सिंह राणा ने लोहाघाट पुलिस थाने और फॉयर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ ने पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीओ राणा ने पुलिस थाने और फॉयर स्टेशन पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सम्मेलन कर उनकी निजी, पारवारिक और विभागीय समस्याओं की जानकारी ली। कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया। निरीक्षण में फॉयर स्टेशन में अग्निशमन और आपदा उपकरणों की स्थिति की जांच की गई और उन्हें हर समय तैयार रखने के निर्देश दिए गए। फायर टीम को सतर्क व तैयार रहने का आदेश दिया गया। थाना लोहाघाट के अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यापन व निरोधात्मक कार्रवाई को बढ़ाने, ग्राम अपराध रजिस्टर को अपडेट करने, साइबर अपराधों, पोक्सो, नशा उन्मूलन, और सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, लंबित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों, ई-बिटबुक, ई-समन, नेटग्रिड, एनडीपीएस, अवैध शस्त्र, वारंट,नोटिसों की तामील आदि मामलों को विधि सम्मत ढंग से निपटाने के निर्देश दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment