(चंपावत)51 दिव्यांग बच्चों का सहायता उपकरण परीक्षण किया
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
चम्पावत 8 अक्टूबर (आरएनएस)। टनकपुर में दिव्यांगता परीक्षण शिविर लगाया। इस दौरान 51 दिव्यांग बच्चों का सहायता उपकरण के लिए परीक्षण किया गया। बच्चों को शीघ्र उपकरण दिए जाएंगे। टनकपुर के राउमावि आमबाग में बुधवार को दिव्यांगता परीक्षण शिविर लगाया गया। समग्र शिक्षा अभियान के तहत समावेशित शिक्षा के अंर्तगत कार्यक्रम हुआ। जिसमें छह से 18 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों की सहायता उपकरण का परीक्षण किया। शिविर में एलिम्को कानपुर की विशेषज्ञ टीम ने 51 दिव्यांग बच्चों के सहायता उपकरण के लिए परीक्षण किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर और समाज कल्याण विभाग की टीम नहीं पहुंचने से यूडीआईडी कार्ड नहीं बन पाए। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा, बीईओ राधेश्याम खर्कवाल, सीआरसी समंवयक देवी दत्त जोशी, दीपक सौराड़ी, डॉ. दीप्ति जोशी, बीआरसी समन्वयक हरिप्रसाद पंत, ईश्वरी जोशी, पुष्प कुमार, हरीश पाठक आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...