(चतरा)अक्टूबर माह तक विभिन्न स्तरों से 364 करोड़ 12 लाख 25 हजार रुपये का राजस्व संग्रहण, डीएमओ.*
- 11-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
चतरा ,11 नवंबर (आरएनएस)। जिला खनन कार्यालय चतरा ने अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है. अक्टूबर तक विभिन्न स्तरों से 364 करोड़ 12 लाख 25 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गयी. उक्त जानकारी डीएमओ गोपाल कुमार दास ने एक मुलाकात के दौरान दी.डीएमओ श्री दास ने बताया कि कोयले की अवैध धुलाई एंव खनन को लेकर 31 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 132 वाहनों को जब्त किया गया है। 1063 मीट्रिक टन कोयला जब्त किया गया है. बालू के अवैध खनन व परिवहन को लेकर 26 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 38 वाहन जब्त किये गये हैं. 3205 सीएफटी बालू जब्त किया गया है. अवैध पत्थर को लेकर पांच प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पांच वाहनों को जब्त कर लिया गया है. 8750 सीएफटी पत्थर जब्त किये गये हैं. डीएमओ गोपाल कुमार दास ने कहा कि राजस्व वसूली बढ़ाने के साथ अवैध खनन व परिवहन पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.
Related Articles
Comments
- No Comments...