(चतरा)आजसू ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की

  • 23-Dec-23 12:00 AM

चतरा (प्रतापपुर) ,23 दिसंबर (आरएनएस)। आजसु पार्टी के केन्द्रीय महासचिव सह चतरा विधान सभा प्रभारी अशोक गहलोत ने शनिवार को समीक्षात्मक बैठक की।यह बैठक प्रतापपुर मुख्यालय स्थित राजागढ़ के परिसर में की गई। इस बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी के केन्द्रीय प्रवक्ता सह चतरा जिला प्रभारी डॉ0 देवशरण भगत ने की। बैठक के दौरान मुख्य अतिथि ने सम्बोधन मे कहा की आजसु पार्टी की सोच झारखंड को पुरे देश मे अग्रणी राज्य बनाना है । झारखंड राज्य बने तेईस चौबीस वर्ष हो गए हैं परन्तु राज्य में अभी भी शिक्षा , चिकित्सा, व रोजगार का घोर अभाव है। उन्होंने आगे कहा की विभिन्न पार्टियों के लोग जाति, धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं परन्तु आजसु झारखण्ड के साढे तीन करोड जनता के हित की बात करती है । सुदेश महतो के प्रतापपुर आगमन को लेकर यह समीक्षा बैठक विशेष रूप से आयोजित की गई है । बैठक मे पार्टी के विस्तारीकरण पर भी चर्चा की गई , बैठक मे प्रखण्ड के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजुद थेकमला पतिचतरा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment