(चतरा)आम्रपाली परियोजना में ट्रक मालिक परेशान, फॉर्मेट की कमी

  • 24-Dec-24 12:00 AM

टंडवा/ चतरा 24 दिसंबर (आरएनएस)। हाल ही में कोल वाहन मालिक संघ और सीसीएल प्रबंधन के बीच हुई सहमति के बावजूद आम्रपाली परियोजना में ट्रक मालिकों को फॉर्मेट नहीं मिल रहा, जिससे वे परेशान हैं। विस्थापित गांव के ट्रक मालिकों का कहना है कि जिन लोगों ने अपने घर और जमीन सीसीएल को दी थी, उन्हें आज फॉर्मेट की कमी के कारण दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। ट्रक मालिकों का आरोप है कि सीसीएल प्रबंधन ने फॉर्मेट कोटा लगभग समाप्त कर दिया है, जबकि यहां प्रतिदिन 500 ट्रकों को फॉर्मेट की आवश्यकता होती है। संघ के एक सदस्य आशुतोष मिश्रा ने बताया कि जीएम ने पहले आश्वासन दिया था कि फॉर्मेट कोटा की समस्या का समाधान दो दिनों के अंदर कर दिया जाएगा, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। यदि यह समस्या जल्द हल नहीं होती, तो ट्रक मालिकों को आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment