(चतरा)उपायुक्त की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास और जेएसएलपीएस योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित
- 14-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया जोरचतरा 14 जुलाई (आरएनएस)। समाहरणालय में उपायुक्त कीर्तिश्री की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), बिरसा हरित ग्राम योजना, डोभा निर्माण, पलाश मार्ट, दीदी कैफे, सखी मंडल गतिविधियां और महिला उद्यमिता से संबंधित योजनाओं की स्थिति का आंकलन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने सभी योजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सखी मंडल को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें स्वरोजगार से जोडऩे हेतु ऋण वितरण, दीदी बागवानी, दीदी कैफे और पलाश मार्ट जैसी योजनाओं को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने पर बल दिया। मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान पौधारोपण योजना में 98त्न लक्ष्य प्राप्ति पर संतोष व्यक्त किया गया। वहीं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना की प्रगति टंडवा, प्रतापपुर, गिद्धौर और कान्हाचट्टी प्रखंडों में असंतोषजनक पाई गई, जिस पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए अगली बैठक तक सभी खेल मैदानों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन मैदानों में चेंजिंग रूम और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं, वहां 15 वें वित्त आयोग की निधि से इनका निर्माण अनिवार्य रूप से कराया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कई लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान लंबित है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि दो दिनों के भीतर सभी पात्र लाभुकों को भुगतान सुनिश्चित किया जाए। अबुआ योजना की धीमी प्रगति पर विशेष रूप से टंडवा, लावालौंग, हंटरगंज और कुंदा प्रखंडों के बीडीओ से कारण पूछा गया। वित्तीय समावेशन, बीमा योजनाओं और बैंकिंग सुविधा के अंतर्गत उपायुक्त ने बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट की नियुक्ति को लेकर निर्देश दिए कि प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक महिला बैंक प्रतिनिधि की नियुक्ति की जाए। सभी बीपीएम को बैंक प्रबंधकों और पंचायत सचिवों के साथ समन्वय कर बीमा क्लेम की प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा करने का आदेश भी दिया गया।एफपीओ यानी किसान उत्पादक संगठन की गतिविधियों की समीक्षा में उपायुक्त ने इटखोरी प्रखंड में एफपीओ संचालन के लिए स्थायी दुकान की व्यवस्था जल्द करने को कहा और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगली बैठक से पूर्व दुकान आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। बैठक के दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जे एस एल पी एस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव कुमार जयसवाल, सभी विभागों के जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने प्रत्येक प्रखंड से तीन-तीन प्रगतिशील स्वयं सहायता समूहों की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया, ताकि उन्हें राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं से बेहतर जोड़ा जा सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...