(चतरा)कार्तिक मेमोरियल हाई स्कूल ऊटा में कानूनी साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

  • 24-Dec-24 12:00 AM

चतरा 24 दिसंबर (आरएनएस)। चतरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कानूनी साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन कार्तिक उरांव मेमोरियल हाई स्कूल ऊटा मोड़ में किया गया। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चतरा प्रखंड पीएलवी जुलकर नैन और गंधरिया पंचायत की पीएलवी रेणु कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पीएलवी जुलकर नैन ने छात्र-छात्राओं से बातचीत करते हुए बताया कि वर्तमान संदर्भ में कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूकता होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम सब को यह समझना चाहिए कि कानून से संबंधित हमारी समझ समाज में न्याय व्यवस्था को मजबूत करने में मदद करती है। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लगातार समाज के सभी वर्गों में कानूनी साक्षरता फैलाने का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना को भी पढ़ा गया। पीएलवी जुलकर नैन ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को भारतीय संविधान के महत्व के बारे में जानकारी दी और मौलिक अधिकारों तथा कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में पीएलवी रेणु कुमारी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि संविधान और कानून का ज्ञान सभी के लिए बेहद जरूरी है। यह हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाता है, जिससे हम समाज में न्याय की स्थापना में सहयोग कर सकते हैं। कार्यक्रम में नालसा हेल्पलाइन 15100 के बारे में भी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई, जिससे किसी भी कानूनी मदद की आवश्यकता होने पर उन्हें मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment