(चतरा)गिद्धौर में महिला और कौए की दोस्ती बनी चर्चा का विषय, दो वर्षों से चला आ रहा अनोखा रिश्ता
- 14-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
चतरा 14 जुलाई (आरएनएस)। जिले के गिद्धौर प्रखंड से एक दिलचस्प और भावनात्मक खबर सामने आई है, जहां एक महिला और एक कौआ के बीच अनोखी दोस्ती लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। गिद्धौर की रहने वाली अंजनी देवी और एक कौआ के बीच पिछले दो वर्षों से एक अटूट रिश्ता बन गया है। यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब अंजनी देवी रोज़ सुबह अपने बरामदे में बैठकर कौए के लिए खाना रखने लगीं। कुछ ही दिनों में कौआ उनके पास आने लगा और अब यह एक नियमित दिनचर्या बन गई है। अंजनी देवी प्रतिदिन सुबह आठ बजे कौए के लिए खाना लेकर बैठती हैं। कौआ उड़ते हुए आता है, उनके हाथ से खाना खाता है और फिर उड़ जाता है। इस आत्मीयता और आपसी समझदारी ने अब इसे एक चर्चा का विषय बना दिया है। स्थानीय लोग इस अनोखी दोस्ती की सराहना कर रहे हैं और मानते हैं कि यह प्रकृति और इंसान के बीच एक खूबसूरत रिश्ता दर्शाता है, जो शायद अब आम जीवन में कम देखने को मिलता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...