(बाराबंकी)ओवरब्रिज निर्माण के दौरान नहीं बनाई सर्विस लेन, जनता में आक्रोश
- 12-Mar-25 12:00 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
चतरा ,11 नवंबर (आरएनएस)। डीसी अबू इमरान की नियमित जनसुनवाई में आज मुख्य रूप से भूमि विवाद, पेयजल आपूर्ति, आवास एवं अन्य मामले प्रस्तुत किये गये.मालूम हो कि समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी अबू इमरान के निर्देशानुसार जनता दरबार के माध्यम से आम लोगों की समस्याएं अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल ने सुना. समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित करवाई करते हुए सम्बंधित विभाग को सख्त निर्देश दिए। जनता दरबार में परुषों के साथ महिलाओं ने अपनी समस्याएं बेबाकी के साथ रखी।ज्ञात हो कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक समाहरणालय में जनता दरबार के माध्यम से उपायुक्त द्वारा नियमित रूप से आम लोगों की समस्याओं को सुना एवं समाधान किया जाता है.
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies