(चतरा)दो गुटों के झगड़े में बच्ची को गंभीर चोट, हजारीबाग रेफर

  • 24-Dec-24 12:00 AM

गिद्धौर/ चतरा 24 दिसंबर (आरएनएस)। सोमवार की देर शाम प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के पास दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इस दौरान कृष्णा भुइयां की 13 वर्षीय बेटी प्रीती कुमारी ने दोनों गुटों के बीच में बीच-बचाव करने की कोशिश की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इस दुर्घटना के बाद प्रीती को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया। फिलहाल, झगड़े का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment