(चतरा)दो सबजोनल कमांडर समेत पांच नक्सली खतरनाक हथियार के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार: एसपी.*

  • 14-Oct-23 12:00 AM

चतरा ,14 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले को प्रतिबंधित नक्सलियों से मुक्त कराने के लिए चतरा पुलिस लगातार अभियान चला रही है. हाल ही में जिले के कोयलांचल टंडवा पिपरवार थाना क्षेत्र से पुलिस ने टीएसपीसी के दो सबजोनल कमांडर और तीन सक्रिय सदस्यों को एके-56 जैसे खतरनाक हथियार के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया.गिरफ्तार सबजोनल कमांडर प्रभात उर्फ विरासत उर्फ प्रेम कुमार गंझू पिता चमन गंझू ग्राम राहिया थाना बरियातू जिला लातेहार पर चतरा एवं लातेहार जिले के विभिन्न थानों में आपराधिक धाराओं के तहत 14 मामले दर्ज हैं. जबकि दूसरा सबजोनल कमांडर विशु गंझू उर्फ अशोक गंझू पिता झुगंता उर्फ घनरिया गंझू ग्राम सलचनवा थाना बरियातू जिला लातेहार चतरा, रांची और लातेहार जिले के विभिन्न थानों में 11 मामलों का आरोपी है. उनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज है. टीएसपीसी नक्सली संगठन का सक्रिय सदस्य अरुण प्रजापति पिता चंद्रदेव प्रजापति ग्राम धमधमिया मंगल बाजार थाना मैक्लुस्कीगंज जिला रांची पर परवर थाने में दो मामले दर्ज हैं। नरेश कुमार भोक्ता पिता महेंद्र भोक्ता ग्राम बरवाटोला (कुटकी) थाना पिपरवार जिला चतरा पर पिपरवार थाने में दो मामले दर्ज हैं। जितेंद्र कुमार रजक उर्फ मुरारी पिता केदार रजक ग्राम धमधमिया मंगल बाजार थाना मैकलुस्कीगंज जिला रांची पर पिपरवार थाने में दो मामले दर्ज हैं। .गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक एके-56 राइफल, एक सेमी-ऑटोमैटिक एसएलआर राइफल, एक अमेरिका निर्मित एमआई राइफल, एक 315 बोल्ट राइफल, दो देशी कट्टा, 275 जिंदा गोलियों की 5 मैगजीन, 10 मोबाइल, पंपलेट और मैगजीन बरामद किए गए हैं.छापेमारी दल के सदस्यों में अशोक रविदास, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सिमरिया। विजय कुमार सिंह, सह थाना प्रभारी, टंडवा, गोविंद कुमार, थाना प्रभारी, पिपरवार थाना. विवेक कुमार, थाना प्रभारी, सिमरिया थाना. रूपेश कुमार महतो, पिपरवार सअनि दिलीप कुमार बास्की, पिपरवार। अभिनव आनंद टंडवा थाना. पु0अ0नि0 रोहित कुमार यादव, टंडवा थानेदार शामिल हैं.उक्त जानकारी चतरा एसपी राकेश रंजन ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि कोयलांचल क्षेत्र में लोग भयमुक्त होकर अपना व्यवसाय करें. नक्सलियों के दिन लद गये. अगर कोई किसी भी तरह से रंगदारी या लेवी की मांग करता है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें. एसपी रंजन ने नक्सलियों से कहा है कि वे आत्मसमर्पण कर दें अन्यथा उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा या फिर मुठभेड़ में मार दिया जाएगा.मामून रशीदउर्दू मीडिया चतरा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment