(चतरा)परिवार नियोजन के तहत 10 महिलाओं का बंध्याकरण
- 24-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
गिद्धौर/ चतरा 24 दिसंबर (आरएनएस)। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एक विशेष परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 10 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। यह शिविर महिलाओं की सेहत और परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। शिविर में डॉक्टरों की एक टीम ने बंध्याकरण प्रक्रिया को पूरा किया और महिलाओं को इस संबंध में जागरूक किया। इस मौके पर चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि गिद्धौर में हर मंगलवार को बंध्याकरण शिविर आयोजित किया जाएगा। साथ ही, सहिया दीदी, सहिया साथी और एएनएम/जीएनएम को इस विषय में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है, ताकि गांव-गांव में लोग इस प्रक्रिया के लाभ को समझें।
Related Articles
Comments
- No Comments...