(चतरा)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास श्रेष्ठ भारत का निर्माण है: जीप उपाध्यक्ष तिवारी।*

  • 14-Oct-23 12:00 AM

चतरा ,14 अक्टूबर (आरएनएस)। कान्हाचट्टी नेहरू युवा केंद्र, चतरा एवं सीआरपीएफ बल 190 बटालियन चतरा द्वारा मेरी माटी मेरा देश बीके 10+2 उच्च विद्यालय, कान्हाचट्टी के अंतर्गत प्रखंड कार्यालय तक अमृत कलश यात्रा निकाली गई बिरजू तिवारी जिला परिषद उपाध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल।प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि गांवों से मिट्टी एकत्रित कर अमृत कलश यात्रा शुरू की गयी है. मेरी माटी-मेरा देश अभियान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिये गये पंच प्राण महान भारत के निर्माण का राजमार्ग है। प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत के लक्ष्य गुलामी की मानसिकता को दूर करने, अपनी जड़ों और परंपराओं पर गर्व करने, एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित करने और नागरिकों को कर्तव्य की भावना के बारे में जागरूक करने का आह्वान किया। यह अभियान पंचप्राण की भावना को साकार करने वाला है। पिछले 75 वर्षों में हमने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। हम चंद्रमा पर पहुंच गए हैं और अब सूर्य की कक्षा में पहुंचेंगे, लेकिन यह अंतिम मंजिल नहीं है। गुलामी के लंबे कालखंड और हजारों सेनानियों के बलिदान के बाद 75 वर्षों का प्रयास और भारत के जन-जन को श्रेष्ठ भारत के निर्माण से जोडऩे का प्रधानमंत्री मोदी का प्रयास तभी सफल होगा, जब श्रेष्ठ भारत का निर्माण होगा।उक्त अवसर पर प्रखंड प्रमुख इंदु देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो, जिप सदस्य प्रमोद कुमार, जिला युवा खेल पदाधिकारी ललिता कुमारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश सिंह, कमांडो रजक, राजपुर पंचायत मुखिया विकास सिंह, जमरी बकसपुरा पंचायत मुखिया आफताब आलम, मंदगड़ा पंचायत मुखिया सुप्रिया कुमारी, बीके हाई स्कूल के प्राचार्य पवन कुमार चौधरी, सुनील यादव एवं हजारों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।मामून रशीदउर्दू मीडिया चतरा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment