(चतरा)बकाया बिजली बिल वसूली के लिए शिविर का आयोजन

  • 24-Dec-24 12:00 AM

गिद्धौर/ चतरा 24 दिसंबर (आरएनएस)। मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौक में एक विशेष बिजली बिल वसूली शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कनीय अभियंता तरुण कुमार के नेतृत्व में कई अन्य विद्युत कर्मी भी उपस्थित थे। बताया गया कि शिविर के दौरान प्रखंड के विभिन्न गांवों से लगभग 80,000 रुपये के बकाया बिजली बिल जमा किए गए। इस अभियान से बिजली उपभोक्ताओं को उनके बकाया बिलों का भुगतान करने के लिए जागरूक किया गया। शिविर के आयोजन से संबंधित अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि बकाया बिलों की वसूली में और तेजी लाई जा सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment