(चतरा)बसपा का एक दिवसीय धरना, अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन
- 24-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
चतरा 24 दिसंबर (आरएनएस)। बहुजन समाज पार्टी चतरा द्वारा आज एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। यह धरना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ0 भीमराव अंबेडकर के प्रति कथित अपमान के विरोध में था। प्रेस विज्ञप्ति में जिला अध्यक्ष विनोद राज ने बताया कि यह प्रदर्शन बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती के निर्देश पर समाहरणालय के पास किया गया था।।प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर, जिन्होंने भारतीय संविधान का निर्माण किया और दलितों, वंचितों एवं अन्य उपेक्षित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी पूरी जिंदगी समर्पित की, उनके प्रति केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कथित अपमान पूरे देश में आक्रोश का कारण बन गया है। डॉ. अंबेडकर को बहुजन समाज के लिए भगवान की तरह पूजा जाता है, और उनके योगदान को नकारने का प्रयास देश के हर हिस्से में विरोध का कारण बना है। बसपा ने इस प्रदर्शन के जरिए अमित शाह से उनके बयान को वापस लेने और सार्वजनिक रूप से पश्चाताप करने की मांग की। हालांकि, अभी तक इस पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। पार्टी ने यह भी कहा कि जिस दिन भारतीय संविधान में दलितों और अन्य उपेक्षित वर्गों को कानूनी अधिकार दिए गए, उसी दिन उन्हें सात जन्मों का स्वर्ग प्राप्त हुआ। इस धरने के माध्यम से बसपा ने राष्ट्रपति से यह मांग की है कि गृह मंत्री अमित शाह को तत्काल सदन से बर्खास्त किया जाए, ताकि ऐसे अनादरपूर्ण बयान देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से चंद्रशेखर दास पूर्व प्रदेश महासचिव, बसपा झारखंड, हाजी जैनुल आबेदीन पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, बसपा, चतरा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राज, जिला महासचिव जीतेन्द्र राम, सिमरिया विधानसभा अध्यक्ष रामवतार राम, जिला प्रभारी नागेश्वर राम, रामकृष्ण दास दबगर, अजय ठाकुर, रामप्रीत यादव, राजेश दास, संतोष दास, डॉ. राजेश दास, जानकी राम, बिनोद सोनी, मुजाहिद अंसारी, राजेश कुमार, प्रभुराम, तरसू तिर्की, धनेश्वर भारती, ब्रजेश कुमार राम, मुख्तार अली, मनोज राम, सुमन रविदास, अशोक रविदास और कई अन्य बसपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।यह धरना बहुजन समाज के सम्मान और उनके अधिकारों के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता का प्रतीक है, और बसपा ने यह स्पष्ट किया कि वे डॉ0 अंबेडकर के योगदान को नकारने वाले किसी भी प्रयास का विरोध करते रहेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...