(चतरा)मडिय़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से घर क्षतिग्रस्त, परिवार बाल-बाल बचा

  • 14-Jul-25 12:00 AM

चतरा 14 जुलाई (आरएनएस)। प्रतापपुर प्रखंड के मडिय़ा गांव पंचायत जोगियारा में रविवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया जब आकाशीय बिजली सीधे एक घर की छत पर आ गिरी। यह घर सुधीर भारती नामक ग्रामीण का है। बिजली गिरने से छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन सौभाग्यवश घटना के समय घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा जानमाल का नुकसान होते-होते टल गया। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया आशीष भारती मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त मकान का निरीक्षण किया। उन्होंने पीडि़त परिवार को हर संभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया और कहा कि इस संबंध में प्रशासन से बात कर त्वरित राहत दिलाने का प्रयास किया जाएगा। भुक्तभोगी सुधीर भारती ने भी जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, ताकि उनके परिवार को जीवन यापन में कोई कठिनाई न हो।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment