(चतरा)वन अधिकार समिति की बैठक में भारत माला परियोजना एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि से सम्बंधित प्रस्ताव पारित।*

  • 07-Oct-23 12:00 AM

चतरा,07 अक्टूबर (आरएनएस)।(मामून रशीद) समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्ष, जिला वन अधिकार समिति-सह-उपायुक्त चतरा अबू इमरान के निर्देशानुसार बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल ने की.बैठक में वन अधिकार समिति चतरा द्वारा वन एवं जंगल-झाड़ी भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु बैठक आहूत की गयी. बैठक में हंटरगंज क्षेत्र के 14 गांवों में 35.83 एकड़ अप्रयुक्त जंगल, खास, चतरा क्षेत्र के 17 गांवों में 125.43 एकड़ जंगल, सिमरिया क्षेत्र के सात गांवों में 30.93 एकड़, पत्थलगड्डा 2 गांव के लिए 15.07 एकड़, आम्रपाली रेलवे साइडिंग निर्माण टंडवा जोन 6 में ग्राम रकवा 109.03, एनएच99 बाईपास चतरा में एक गांव में ओ.33 एकड़ का निर्माण, बृंदा मोड़ से सिवपुर रेलवे साइडिंग 2 ग्राम रकवा 3.74 एकड़ में अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित।बैठक में मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, प्रमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, प्रमंडल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर दास सहित रामेतना भगत (सदस्य) सिदपा, टंडवा, सरयू उराव (सदस्य) सिंदरीवार, सिमरिया शोभा. कुजूर, (सदस्य) कल्याणपुर, टंडवा एवं अन्य उपस्थित थे।मामून रशीद उर्दू मीडिया चतरा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment