(चतरा)शक्ति ऐप के माध्यम से पिता की भूमिका निभाएगी पुलिस
- 09-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
चतरा ,09 दिसंबर (आरएनएस)। महिलाओं एवम छात्राओं की सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर चतरा पुलिस प्रशासन ने पिता की भूमिका में शक्ति ऐप एपलिकेशन के माध्यम से आगे आ गई है । शक्ति ऐप के संबंध में 8 नवंबर को चतरा महाविद्यालय क्चश्वष्ठ संभाग में पुलिस प्रशासन द्वारा *महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान* का आयोजन किया गया ।इस अभियान में भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। इस दौरान प्रशिक्षु ष्ठङ्घस्क्क वसीम राजा ने छात्राओं को शक्ति ऐप से कैसे सुरक्षा दी जाएगी बहुत ही बारीकी से समझाया। उन्होंने समझाते हुए कहा कि छात्राएं एवं स्वयं सेवी महिलाएं जब भी किसी खतरे में हों तो शक्ति ऐप एप्लीकेशन शुरू किया गया है । सर्व प्रथम इस एप्लिकेशन को अपने एंड्रॉयड मोबाइल में लोड कर लें , आवश्यकता पडऩे पर बिना देर किए खतरे की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें कुछ ही समय में पुलिस आपके पास होगी। वहीं छात्राएं खुशी का इज़हार करते हुए शक्ति ऐप के बारे में क्या कहा, सुनें -- वीडियो क्लिप --:मौके पर सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, महिला थाना प्रभारी गायत्री कुमारी , प्राचार्य चतरा महाविद्यालय, व्याख्याता, एवम महाविद्यालय कर्मी उपस्थित रहे। कमला पतिचतरा।
Related Articles
Comments
- No Comments...