(चमरा)बाई पास स्थित बाबा छात्रावास निकट वार्ड न09 में अटल मुहल्ला क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

  • 09-Dec-23 12:00 AM

चतरा ,09 दिसंबर (आरएनएस)। चतरा शहर के बाईपास स्थित बाबा छात्रावास निकट वार्ड नंबर 9 में अटल मुहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ0 जगदीस प्रसाद ने फीता काट कर किया । मौके पर ष्ठञ्जह्र डॉ0कुमार उत्तम, डॉ0आदर्श कुमार , क्षेत्र के समाजसेवी पंकज दुबे, ष्ठक्कष्ट - , ष्ठक्करू , क्चञ्जञ्ज , कृष्ण कुमार दुबे मुखिया देवरिया, स्वास्थ्य सामाजिक कार्य कर्ता राजवीर, ्रहृरू एवम दर्जनों ग्रामीण महिला एवम पुरुष उपस्थित रहे । उद्घाटन के दौरान सिविल सर्जन डॉ0 प्रसाद ने क्लिनिक खोलने के संबंध में कहा कि इस क्षेत्र की आबादी अधिक होने एवं चिकित्सीय सुविधा नगण्य होने के कारण यहां अटल मुहला क्लिनिक का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्दी प्रक्रिया पूरी करके क्लिनिक को शुरू किया जाएगा। इस क्लिनिक में एमबीबीएस समेत दो डॉक्टर ,दो पारामेडिकल ्रहृरू ,एक सुगर पैथलॉजिस्ट, रहेगें ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment