(चमोली)एलईडी वाहनों के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी

  • 04-Dec-23 12:00 AM

चमोली,04 दिसंबर (आरएनएस)। सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत थराली ब्लॉक के किमनी, कर्णप्रयाग ब्लॉक के त्रिपाक, नारायणबगड ब्लॉक के मेदुनी, देवाल ब्लॉक के काण्डई तथा जोशीमठ के तपोवन में एलईडी वाहनों के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के छूटे हुए लाभार्थियों को चयनित कर मौके पर योजनाओं का लाभ दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर स्वास्थ्य चैकअप कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गयी। शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। साथ ही ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलायी गयी।इस दौरान पीएम किसान सम्मान के 22 आवेदन, पेंशन संबंधी 5 आवेदन, पीएम आवास के 4 आवेदन तथा राशन कार्ड के 3 आवेदन प्राप्त हुए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment