(चमोली)कर्णप्रयाग के उमा मंदिर में बारह मास पहुंचते हैं श्रद्धालु
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
चमोली,14 अक्टूबर (आरएनएस)। शारदीय नवरात्र के लिए देवी के मंदिर सज गए हैं। रविवार से शुरू हो रहे नवरात्र के लिए श्रद्धालु तैयारियों में जुटे हैं। जिसके लिए शनिवार को बाजारों में माता की चुनरी, कलश, माला, कुमकुम सहित अन्य पूजा की सामग्री खूब बिकी। कर्णप्रयाग के उमा देवी मंदिर, सिमली के चंडिका मंदिर, नौटी के नंदा देवी मंदिर, देवल के देवराड़ी देवी मंदिर, कनखुल कपीरी की जिठाईं देवी मंदिरों को शारदीय नवरात्र के लिए विशेष रूप से सजाया गया है। इन मंदिरों में नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालु दूर-दूर से पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं। कर्णप्रयाग के मंदिर समिति के अध्यक्ष रविंद्र पुजारी, सचिव कांति पुजारी आदि का कहना है कि नगर के पौराणिक उमा देवी मंदिर में बारह मास श्रद्धालु पहुंचते हैं। लेकिन नवरात्र के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है। शारदीय नवरात्र के अवसर पर तो चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु भी उमा देवी मंदिर पहुंचकर दर्शन करते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...