(चमोली)खंडूड़ी के जन्मदिन पर मरीजों को बांटे फल

  • 01-Oct-24 12:00 AM

चमोली,01 अक्टूबर (आरएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मंगलवार को उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में मरीजों को फल वितरित किए गए द्य इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता मनोरमा नैनवाल, गोवर्धन कैलखुरा, आशीष थपलियाल, विक्रम मिंगवाल, कैलाश जोशी, राकेश खंडूड़ी, दिगंबर चौहान, अनुज, दिपेंद्र नेगी, कैलाश खंडूड़ी, हरीश पुजारी, दिनेश, जयकृत आदि उपस्थित मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment