(चमोली)गैरसैंण-दिल्ली डेली बस सेवा की मनमानी से लोग परेशान

  • 15-Oct-23 12:00 AM

चमोली,15 अक्टूबर (आरएनएस)। गैरसैंण-दिल्ली डेली रोडवेज बस सेवा में हो रही मनमानी से गैरसैंण क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि यह बस कई दिनों से क्षेत्र में यदाकदा की आ रही है। जिससे स्थानीय सवारियों में रोष व्याप्त है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रामचंद्र गौड़ का कहना है कि रानीखेत डिपों की यह सेवा नियमित रूप से गैरसैंण नहीं पहुंच रही है। बताया कि कई बार यह बस चौखिुटिया तक आ रही है तथा वहीं से वापस लौट जाती है। जिससे गैरसैंण क्षेत्र की सवारियां अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। वहीं राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व जिपंस महेश जुयाल, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट, कांग्रेस नेता पूरन नेगी ने उत्तराखंड परिवहन निगम की इस मनमानी पर विरोध जताते हुये आंदोलन की चेतावनी दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment