बाइक और साइकिल की जोरदार टक्कर में कोटेदार की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर घायल
- 22-Nov-24 07:34 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
चमोली,01 अक्टूबर (आरएनएस)। यहां आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक में मानदेय बढ़ाने सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही विभिन्न मांगों के लिए चार अक्तूबर को दिल्ली कूच रैली को सफल बनाने की अपील की गई। रविवार को संगठन की जिलाध्यक्ष बिमला गैरोला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि लंबे समय से मानदेय वृद्धि की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां समान वेतन समान काम की मांग भी सरकारी स्तर पर लटकी हैं। साथ ही कहा गया कि चार अक्तूबर को आंगनवाड़ी सहायिकाएं और मिनी कार्यकत्रियां बड़े स्तर पर दिल्ली रैली के लिए कूच करेंगी। बैठक में नारायणबगड़ ब्लाक अध्यक्ष मीरा बिष्ट, कर्णप्रयाग की शोभा बिष्ट, देवाल की इंद्रा कुनियाल, गैरसैंण की सुनीता ढोंडियाल, थराली की दुर्गा जोशी सहित मुन्नी कंडारी, आशा नेगी, धन्नेश्वरी, तुलसी देवी, कविता देवी, अनीता देवी आदि मौजूद थे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies