(चमोली)जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम रथो को किया रवाना
- 04-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
चमोली,04 दिसंबर (आरएनएस)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर गोपेश्वर से जनपद चमोली में मतदाता जागरूकता और ईवीएम प्रशिक्षण के लिए तीन ईवीएम रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ईवीएम रथ जनपद के विधानसभा क्षेत्र बदरीनाथ, थराली और कर्णप्रयाग के सभी 592 मतदेय स्थल, तहसील मुख्यालयों, शिक्षण संस्थानों और पंचायत भवनों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेंगे। शिविर में प्रशिक्षक ग्रामीणों को ईवीएम और वीवीपैट के संचालन की जानकारी देने के साथ ही मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए भी जागरूक करेंगे। जनपद मुख्यालय से ईवीएम रथ रवाना करने के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप के नोडल अधिकारी अभिनव शाह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज सती, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, स्वीप के सह समन्वयक डा. दर्शन सिंह नेगी आदि मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...