(चमोली)जून में दिसंबर जनवरी वाली ठंड, पहाडों में मौसम का यूर्टन

  • 03-Jun-25 12:00 AM

चमोली 3 जून (आरएनएस)। चमोली में मौसम ने एक बार फिर यूर्टन लिया है। पहाड़ों में जून महीने में दिसंबर-जनवरी वाली ठंड पड़ रही है। उंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है। श्री हेमकुंड साहब की यात्रा 25 मई को शुरू हुई है लेकिन यात्रा शुरू होते ही बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है। श्री हेमकुंड साहब में पिछले तीन दिनों से रूक-रूकर बर्फबारी जारी है। मंगलवार को दोपहर बाद एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला। बर्फबारी के बाद श्री हेमकुंड साहब में तीन इंच तक बर्फ जम चुकी है।क्षेत्र में तेज हवाओं की वजह से कड़ाके की ठंड़ पड़ रही है। दूसरी ओर, बदरीनाथ धाम के आसपास भी बारिश का दौर जारी है, जिसकी वजह से बदरीपुरी शीतलहर की चपेट में आ गई है। बदरीनाथ में ठंड का आलम यह है कि लोग अलाव जलाकर ठंड को भगाने का प्रयास कर रहे हैं। बदरीनाथ के निकट की पहाडी नीलकंठ, सतोपंथ, स्वर्गारोहणी सभी जगह हल्की बर्फबारी जारी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment