(चमोली)थराली की पवं अध्यक्ष सुनीता रावत ने ली शपथ

  • 06-Feb-25 12:00 AM

चमोली,06 फरवरी (आरएनएस)। गुरुवार को अपराह्न तीन बजे ब्लाक सभागार थराली में नगर पंचायत थराली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीता रावत, सभासद मोहनी देवी, दिवाकर नेगी, मोहन पंत को उपजिलाधिकारी पोखरी अबरार अहमद ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। शपथ के बाद नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। मंच संचालन जितेन्द्र रावत ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद रावत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा पटवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोदाम्बरी रावत, सन्दीप पटवाल, महावीर बिष्ट, प्रदीप जोशी, दीपा पटवाल, देवी दत्त कुनियाल, सन्दीप रावत, अब्बल गुंसाई, डीडी उनियाल उमेश पुरोहित, विनोद चन्दोला, महावीर रावत,महेश उनियाल, बृजेश रावत, कुन्दन बिष्ट, मनोज चन्दोला, हरेंद्र बिष्ट, प्रेम बिष्ट, प्रेम बुटोला ,राजेन्द्र मामू , लोग उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment