(चमोली)दाड़मडाली में एनएच -109 पर ट्रक फंसने से यातायात एक घंटा रहा बाधित

  • 01-Oct-24 12:00 AM

चमोली,01 अक्टूबर (आरएनएस)। मंगलवार सुबह रामनगर से गैरसैंण की ओर आ रहा एक लोडेड ट्रक दाड़मडाली नामक स्थान पर सुबह पौने आठ बजे के करीब सड़क पर हो रखे गड्ढे में फंस गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से ट्रक को खींचकर यातायात सुचारू हो पाया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। पौने नौ बजे सड़क पर यातायात सुचारू होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। रामगंगा टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मनमोहन परसारा और टैक्सी संचालक सुरेन्द्र पंवार का कहना है कि पांडुवाखाल से आदिबदरी तक राजमार्ग कई स्थानों पर पुस्ता टूटने, पहाड़ी से स्लिप आने और सड़क के बीच पड़े गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment