(चमोली)पांच हजार मीटर दौड़ में निखिल ने मारी बाजी
- 03-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
चमोली,03 दिसंबर (आरएनएस)। नारायणबगड़ विकासखंड के स्थानीय खेल मैदान में युवा कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद महाकुंभ प्रतियोगिताएं शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई हैं वहीं प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय आने वाले खिलाडिय़ों को मेडल प्रशस्ति पत्र एवं नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। नारायणबगड़ विकासखंड के स्थानीय खेल मैदान में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं का शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई हैं। शनिवार को आयोजित खेल महाकुंभ में 5000 मीटर की दौड़ में निखिल प्रथम, आशीष द्वितीय एवं विजय सिंह तृतीय स्थान पर रहे, लंबी कूद में राहुल प्रथम, आयुष द्वितीय एवं कृष्ण तृतीय स्थान पर रहे, ऊंची कूद में अंजलि प्रथम, सपना द्वितीय एवं अमीषा तृतीय स्थान पर रही चक्का फेंक में गौरव प्रथम,रोहित द्वितीय एवं राहुल तृतीय स्थान पर रहे, भाला फेंक प्रतियोगिता में गौरव प्रथम,राहुल द्वितीय तथा विजय तृतीय स्थान पर रहे। वहीं कबड्डी में नारायणबगड़ ने प्रथम स्थान एवं हंसकोटी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं खो-खो में भगवती प्रथम एवं झिंझोनी द्वितीय स्थान पर रहा, वहीं प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाली प्रतिभागियों को खंड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल एवं ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी ने मेडल प्रशस्ति पत्र एवं नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। वहीं इस अवसर पर रामानंद सागर,हरेंद्र नेगी,रघुवीर सिंह,मनोज चंद्र खैनाई,निर्मल नेगी, जसपाल बुटोला,प्रकाश बिष्ट,लखपत सिंह,संतोष नेगी,विनोद कुमार,दीपक नेगी,सरिता सती,पूनम गुसाईं,हेमवती रावत समेत बड़ी संख्या में व्यायाम शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रमणी देवराड़ी ने किया।।
Related Articles
Comments
- No Comments...