(चमोली)पोखरी तहसील दिवस में जनता ने पेयजल, सड़क, पेयजल स्वास्थ्य सहित जन समस्याओं मुद्दे रखे
- 03-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
चमोली 3 जून (आरएनएस)। चमोली जिले के पोखरी तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अबरार अहमद की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस पर जनता ने पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य, जंगली जानवरों द्वारा खेती को नुकसान पहुंचाने समेत जनता से जुड़ी समस्याओं और मांगों को रखा। तहसील दिवस में कांडा निवासी दिगपाल सिंह ने पेयजल आपूर्ति को लेकर शिकायत करते हुए कहा दो माह से पेयजल की समस्या बनी हुई है। कहना था कि ग्रामीणों को करीब-करीब दो किलोमीटर प्राकृतिक स्रोत से पेयजल लाना पड़ रहा है।नैल निवासी देवेंद्र राणा ने पोखरी गोपेश्वर मोटर मार्ग पर सुधारीकरण न होने की शिकायत की गई। जिस पर उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग और जल संस्थान को समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए हैं। गांवो से कूड़ा निस्तारण को लेकर भी विभाग को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान अधिकारी त्वरित करें जिससे लोगों का परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर तहसीलदार किशोर रौतेला, वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी, बैंजी लाल शाह, अधिशासी अधिकारी बीना नेगी, उपखंड शिक्षा अधिकारी नेहा भट्ट, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, युवा कल्याण अधिकारी संदीप पंत, एसआई प्रशान्त बिष्ट, खाद्य निरीक्षक पंकज कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...