(चमोली)बैंक सखियों को दिया जा रहा गोपेश्वर में दो दिवसीय प्रशिक्षण
- 02-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
चमोली,02 जून (आरएनएस)। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चयनित बैंक सखियों को नगर पालिका सभागार गोपेश्वर में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के पांच विकासखण्डों देवाल, थराली, गैरसैंण, पोखरी व घाट की एनआरएलएम समूह सदस्यों ने प्रतिभाग किया।मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक सखियों को सीसीएल का उपयोग कर आजीविका संवर्धन के लिए काम करने को कहा।नेशनल रिर्सास पर्सन गगन बिहारी ने बैंक सखियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, सुकन्या समृद्धि योजना, बैंक लिंकेज, केसीसी टर्म लोन के बारे में जानकारी दी।इस दौरान डीडीओ केके पन्त, डीपीएम रीप ममराज चौहान, ग्रामीण वित्त समन्वयक संजय पुरोहित मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...