(चमोली)भागीरथीपुरम में घट स्थापना के साथ की पूजा-अर्चना

  • 15-Oct-23 12:00 AM

चमोली,15 अक्टूबर (आरएनएस)। टीएचडीसी टिहरी काम्पलेक्स के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने भागीरथीपुरम टिहरी में टिहरी बांध दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित हरियाली एवं दुर्गा पूजा नवरात्रि महोत्सव का उद्घाटन घट स्थापना और हवन-पूजन के साथ किया। इस मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की। भागीरथीपुरम में नवरात्रि महोत्सव 10 दिन तक चलेगा। जिसमें टीएचडीसी कार्मिकों सहित निकस्टस्थ निवासरत लोग पूरी तन्मयता से प्रतिभाग कर रहे हैं। नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना एवं हवन-पूजन के बाद बागेश्वर महादेव मंदिर समिति की कीर्तन मंडली ने दोहपर बाद भजन-कीर्तन कर माता का ध्यान किया। नवरात्रि के दौरान आने वाले दिनों में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। नवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ पर ईडी एलपी जोशी ने सभी कार्मिकों व स्थानीय लोगों को नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महा प्रबंधक कोटेश्वर परियोजना अनिरुद्ध बिश्नोई, महाप्रबंधक नियोजन अभिषेक गौड़ ,महाप्रबंधक यांत्रिक एमके सिंह, विजया जोशी, विभा सिंह, मल्लिकार्जुन ,मनबीर सिंह नेगी, आचार्य खुशी राम रतूड़ी, शेर सिंह रावत, कृष्ण पाल सिंह बिष्ट, सुरेश, दिनेश चौहान, जयप्रकाश सेमवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment