(चमोली)यातायात नियमों के उल्लंघन पर 81000 रुपये जुर्माना वसूला

  • 15-Oct-23 12:00 AM

चमोली,15 अक्टूबर (आरएनएस)। यातायात के नियमों का पालन न करने के जुर्म में चमोली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों से 81 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 135 से अधिक व्यक्तियों से 81000 रुपये का जुर्माना वसूला है। चमोली पुलिस द्वारा जनपद से समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग द्वारा वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के वाहन वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सघन चेकिंग करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने वाले 135 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही करते हुए 81000 रुपये जुर्माना वसूला गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment