(चमोली)राज्य आंदोलनकारी आज शहीद स्मृति दिवस मनाएंगे
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
चमोली,01 अक्टूबर (आरएनएस)। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी सहित समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने ऐलान किया कि 2 अक्टूबर को राज्य के जनपदों में समिति तीसवी बरसी पर शहीद स्मृति दिवस मनाएगी। कहा कि इस मौके पर जनपदों में समिति के कार्यकर्ता शहीदों की याद में जनसभाओं का आयोजन करेगी। उत्तराखंड राज्य शहीदों की संकल्पना के अनुसार गैरसेंण को उत्तराखंड की स्थाई राजधानी बनाने की लड़ाई को तेज किया जाएगा। बताया राज्य भर में उत्तराखंड राज्य आन्दोलन कारियों के परिजनों को 10 फीसदी आरक्षण प्रमाण पत्र दिए जाने की मांग को आगे बढ़ाया जाएगा। 30 साल पहले 2 अक्तूबर को उत्तराखंड के लोग गीत गाते हुए देश की राजधानी दिल्ली जा रहे थे तो इसी तिथि की रात्रि को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे और नारसन में पुलिस ने उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों के साथ जो बदसलूकी की। उसकी आग आज भी उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों के दिल में धधक रही है। राज्य आन्दोलनकारियों का कहना है कि मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को वह कभी माफ नहीं करेगी। धीरेन्द्र प्रताप ने उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति के जनपद चमोली के संस्थापक अध्यक्ष भगवती प्रसाद भट्ट की मृत्यु पर शोक जताते हुए उन्हें उन्हें उत्तराखंड आंदोलन का जाबाज नेता बताया और कहा कि उन्होंने सीमांत जनपद में आजीवन उत्तराखंड राज्य आंदोलन और उसके विकास की आवाज को बुलंद रखा।
Related Articles
Comments
- No Comments...