(चमोली)रिया एवं सचिन चुने गए मिस एंव मिस्टर फ्रेशर्स
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
चमोली,01 अक्टूबर (आरएनएस)। पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में भूगोल के छात्र और छात्राओं ने मंगलवार को फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम का सुभारंभ प्राचार्य डॉ. वीएन खाली, विभाग प्रभारी डॉ आरसी भट्ट, डॉ भालचंद्र नेगी, डॉ नेहा तिवारी व डॉ नरेंद्र पंघाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विभाग प्रभारी डॉ आरसी भट्ट ने कहा कि नये प्रवेशित छात्र एंव छात्राओं के लिए परिचय/स्वागत (फ्रेशर्स पार्टी) के आयोजन से छात्र एंव छात्राओ को एक दूसरे की समस्याओं को समझने और अपनी कमियों को दूर करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होता है। फ्रेशर्स पार्टी में गीत, संगीत, नृत्य स्वरचित कविताओं, सामान्य ज्ञान, कुर्सी दौड, पेपर डांस व विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर मिस्टर फ्रेशर्स सचिन कुमार और मिस फ्रेशर्स रिया को घोषित किया गया। जिन्हें एमए तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने ताज और पुरस्कार प्रदान किया। मौके पर डॉ अखिलेश कुकरेती, डॉ इंद्रेश पांडेय, एसएल मुनियाल,जेएस रावत, मुकेश कंडारी, राहुल धुनियाल आदि थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...