(चमोली)विद्यालय को फिर से उत्तराखंड बोर्ड से जोड़ा जाए

  • 14-Oct-23 12:00 AM

चमोली,14 अक्टूबर (आरएनएस)। नारायणबगड़ विकासखंड के दूरस्थ राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय कोठली में शनिवार को पीटीए, एसएमसी एवं जनप्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय को सीबीएसई बोर्ड से हटकर उत्तराखंड बोर्ड से संबद्ध करने का निर्णय लिया गया। शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी खुशाल सिंह टोलिया की अध्यक्षता में राजकीय अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कोठली में पीटीए, एसएमसी जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि विद्यालय को सीबीएसई बोर्ड से हटकर उत्तराखंड बोर्ड से संबद्ध किया जाए एवं बताया कि सरकार के द्वारा विद्यालय को सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध कर दिया गया था लेकिन संसाधनों के अभाव में शिक्षण कार्य करने में भारी परेशानी हो रही है। वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध किए जाने के बाद महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों ने अपना तबादला कर दिया था जबकि विद्यालय को एक भी शिक्षक प्राप्त नहीं हुआ एवं सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध किए जाने के बाद अधिकतर छात्र अनुतीर्ण हुए हैं जिससे कि ड्रॉप आउट की समस्या उत्पन्न हो गई है वहीं सीबीएसई से संबद्ध होने के बाद छात्र-छात्राओं को वैज्ञानिक रूप से शिक्षण कार्य का दबाव रहता है जिस कारण छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी हो रही है वहीं बैठक में बताया गया है कि विद्यालय विकासखंड से अति दुरुस्त होने के कारण शिक्षकों का अभाव बना हुआ है और 14 वर्षों से विद्यालय में स्थाई प्रधानाचार्य भी नहीं है एवं सीबीएसई के मानकों के अनुसार विद्यालय में संसाधनों का अभाव बना हुआ है एक स्थाई प्रवक्ता के भरोसे विद्यालय संचालित हो रहा है और उनके पास प्रधानाचार्य का भी अतिरिक्त प्रभार भी है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि विद्यालय को सीबीएसई बोर्ड से तुरंत हटाकर उत्तराखंड बोर्ड से संबद्ध किया जाए। यदि सरकार के द्वारा संसाधनों एवं शिक्षकों की नियुक्त की जाती है तो ही सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध रखा जाए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी खुशाल सिंह टोलिया, पीटीए अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी, एसएमसी अध्यक्ष शिवलाल, ग्राम प्रधान कोठली कलावती देवी, भूपेंद्र सिंह अंजू देवी, रेखा देवी, कमला देवी, अनीता देवी समेत बड़ी संख्या में अभिभावक एवं जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment