(चमोली)शिक्षा ज्योति और समाज ज्योति दिवस मनाने की मांग
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
चमोली,14 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की जिला शाखा के अध्यक्ष जसवंत लाल ने माता सावित्रीबाई फुले और ज्योतिबा फुले की जयंती को शिक्षा ज्योति एवं समाज ज्योति दिवस के रूप में मनाने की मांग उठाई है। उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया कि माता सावित्रीबाई फुले ने 1848 में बालिकाओं के लिए सर्वप्रथम स्कूल की स्थापना की थी, जो कि उस समय साहसिक एवं क्रांतिकारी कार्य था। इसी प्रकार ज्योतिबा फुले ने अस्पृश्यता निवारण के लिए अपना संपूर्ण जीवन अर्पित कर दिया था। मांग की गई कि 3 जनवरी को माता सावित्रीबाई फुले की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षा ज्योति दिवस और 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले की जयंती को समाज ज्योति दिवस के रूप में मनाया जाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...