(चमोली)सीडीओ त्रिपाठी ने पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की

  • 02-Jun-25 12:00 AM

चमोली,02 जून (आरएनएस)। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने सोमवार को पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने सभी गतिमान कार्यो की प्रगति फोटो ग्राफ्स सहित उपलब्ध कराने, सड़क के निचली साइड में क्रैश बैरियर को लेकर प्लांटेशन करने के निर्देश दिए। पीएमजीएसवाई को रजिस्ट्री में आ रही समस्याओं को लेकर अपर जिलाधिकारी से सम्पर्क करने के साथ ही प्रतिकर भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएमजीएसवाई को ऐसे सड़क विहीन क्षेत्रों को सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जहां एक किमी सड़क की आवश्यकता है। ताकि उस ग्राम को मेरा गाँव मेरी सड़क से जोडा जा सके।इस दौरान जिला विकास अधिकारी केके पन्त सहित पीएमजीएसवाई के सभी डिवीजनों के अधिकारी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment