(चमोली)हेमकुंड साहिब यात्रा पथ पर मिलेंगी यात्रियों को सुविधाऐं। घांघरिया में यात्री सुविधाओं के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने 99.41 लाख की

  • 03-Jun-25 12:00 AM

चमोली 3 जून (आरएनएस)। हेमकुंड साहिब पैदल यात्रा रूट पर तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 99.41 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। जिससे यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों के लिए आवासीय सुविधा का विकास किया जाएगा। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि हेमकुंड साहिब यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर यात्री सुविधाओं के विकास के लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी गई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से यात्रा सुविधाओं के विकास के लिए 99.41 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वीकृत धनराशि से श्री हेमकुंड साहिब और घांघरिया पड़ाव पर तीर्थयात्रियों के लिए आवसीय सुविधा के लिए धर्मशाला का निर्माण शीघ्र करवाया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment