(चमोली) गौचर मेले के समापन पर लोक गायिका पूनम सती ने माहौल भक्तिमय बनाया
- 20-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
चमोली, 20 नवम्बर (आरएनएस)। गौचर में आयोजित 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले के समापन पर बुधवार को लोक गायिका पूनम सती ने पहाड़ की आराध्य नंदा देवी की स्तुति व भजन गाकर माहौल भक्तिमय बना दिया। उन्होंने बधाण नंदा राजराजेश्वरी सहित कई कर्णप्रिय भजन और गीत गाए। मेल में पौराणिक ठोल वादन भैरव नृत्य जागरी सांस्कृतिक कला मंच समिति नारंगी नंदानगर की ओर से भी बेहतरीन प्रस्तुति ने गौचर मेले में आए लोगों का मन मोह लिया। लोक जागृति संस्था कर्णप्रयाग व देवभूमि सांस्कृतिक कला मंच नैणी नौटी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए और कलश संस्था रूद्रप्रयाग ने गढ़वाली कवि सम्मेलन की प्रस्तुति दी। इससे पहले मंगलवार रात की सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक करिश्मा शाह और रोहन भारद्वाज ने पहाणू को ठंडो पाणी, गाड़ी गुलबंद गुलबंद को नगीना, बोल तिन चि_ी किलै नी भेजी, खुटी रौड़ी गे, अब लगलो मंडाण, फ्यूलडिय़ा त्वे देखी के, फूल फूल्यां यारा शंभू बाबा, बेड़ू पाको बारामासा, नाटी रे नाटी, तुम्हें दिल लगी भूल जानी पड़ेगी आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। साथ ही लोक गायि श्वेता माहरा ने फुरकी बांद आदि लोक गीत गाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...