(चमोली) यात्रा संपन्न होने पर सम्मान समारोह आयोजित

  • 20-Nov-24 12:00 AM

चमोली, 20 नवम्बर (आरएनएस)। बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराए जाने पर पुलिस द्वारा सम्मान समारोह के साथ सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। गोपेश्वर मंगलवार की देर शाम आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने यात्रा सीजन में बदरीनाथ हेमकुंड सहित जिले के सभी मंदिरों, पर्यटन स्थलों और बदरीनाथ हाईवे से सहित अन्य क्षेत्रों में आगामी यात्रा सीजन को और अधिक व्यवस्थित और बेहतर बनाने के लिए उन पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा बल से फीड बैक लिया। जो फील्ड में रहकर यात्रा व्यवस्थाओं को संचालित कर रहे थे। बदरीनाथ और हेमकुंड यात्रा व्यवस्थाओं में तैनात सभी पुलिस कर्मियों और अन्य सुरक्षा बल को एक मंच पर लाए जाने तथा उनके द्वारा किये गए कार्य की सराहना और सम्मान में भोज का भी आयोजन किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सराहना करते हुए कहा सभी ने जिस लगन, निष्ठा से बदरीनाथ हेमकुंड सहित यात्रा के दौरान सभी स्थलों में जो बेहतरीन सेवाएं दी। उसकी सराहना मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक और देश विदेश से आए यात्रियों ने भी की है। सम्मान समारोह में यात्राकाल के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment