(चम्पावत)एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल का प्रांतीय अधिवेशन 17 से

  • 02-Jun-25 12:00 AM

चम्पावत,02 जून (आरएनएस)। एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन का दो दिनी द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन 17 जून से होगा। कर्मचारी नेताओं ने अधिवेशन को लेकर बैठक में विचार विमर्श किया। चम्पावत में एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने बैठक का आयोजन किया। संगठन जिलाध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने बताया कि चम्पावत जीजीआईसी में संगठन का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन 17 और 18 जून को होगा। अधिवेशन के लिए शिक्षा निदेशक ने कार्मिकों का अवकाश स्वीकृत किया है। बताया कि अधिवेशन में प्रदेश के 2500 से अधिक कर्मचारियों के हिस्सा लेने की संभावना है। अधिवेशन के लिए जिलाध्यक्ष नगेंद्र जोशी को संयोजक तथा हिमांशु मुरारी को सह संयोजक बनाया गया है। जल्द ही समितियों का गठन किया जाएगा। कर्मचारियों ने पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, सीईओ एमएस बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत और विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी से मुलाकात की। बैठक में जीवन ओली, ईश्वरी लाल शाह, कैलाश नाथ महंत, ललित मोहन चतुर्वेदी, भूपेश देव ताऊ, लोचन त्रिपाठी, सोबन सिंह, दिनेश गोस्वामी, हर्षित धौनी, मुकेश जोशी, संदीप मेहता, मिंटू सिंह राणा, प्रभाकर दीक्षित, हिमांशु कलौनी, रविंद्र चंदेल, मालविका पंत, मंजू तड़ागी, महेंद्र नाथ, संतोष उप्रेती, गोपाल प्रसाद शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment