(चम्पावत)ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर युवक से एक लाख ठगे

  • 10-Oct-23 12:00 AM

चम्पावत,10 अक्टूबर (आरएनएस)।ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर टनकपुर निवासी एक युवक से साइबर ठगों ने एक लाख रुपए ठग लिए। युवक फरवरी 2023 से ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी में इंवेस्ट कर रहा था। पीडि़त की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार देर शाम रेलवे कॉलोनी, टनकपुर निवासी नरेंद्र कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह 21 फरवरी 2023 से ऑनलाइन बिटकॉइन में अनन्या मेहता से ट्रेडिंग कर रहा था। बताया कि उसने ट्रेडिंग के नाम पर यूपीआई पिन के माध्यम से एक लाख रुपये कंपनी में इंवेस्ट कर दिए। इसके बाद 18 अप्रैल 2023 को उसे ट्रेडिंग कंपनी ने ब्लॉक कर दिया। ठगी का एहसास होने पर युवक ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि युवक से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक लाख रुपए ठगे गए हैं। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई धमेंद्र कुमार कर रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment